35 वर्षीय एक प्रवासी मजदूर छाबू मंडल ने गुड़गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छाबू के चार बच्चे हैं और सबसे छोटे बच्चे की उम्र पांच माह है। छाबू की पत्नी के माता-पिता भी उसके साथ ही रहते हैं। छाबू पेंटर था लेकिन लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही उसके पास कोई काम नहीं था।