मिशन आंबेडकर के संस्थापक सूरज कुमार बौद्ध ने भारत के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटारमणि को पत्र लिखकर धार्मिक उपदेशक अनिरुद्धाचार्य और यूट्यूबर अजीत भारती के खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की अनुमति मांगी है। बौद्ध ने आरोप लगाया है कि इन दोनों ने भारत के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर हमले की कोशिश को उकसाया है।
CJI पर कटाक्षः अनिरुद्धाचार्य और यूट्यूबर अजीत भारती पर अवमानना का केस? कौन हैं ये लोग
- देश
- |
- |
- 8 Oct, 2025
CJI Gavai Ajeet Bharti: मिशन आंबेडकर ने चीफ जस्टिस गवई पर हमले के लिए कथित तौर पर उकसाने के आरोप में अनिरुद्धाचार्य और अजीत भारती के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए कोर्ट का रुख किया है। ये दोनों लंबे समय से नफरती बयान देते रहे हैं।

अजीत भारती बीच में जस्टिस गवई और अनिरुद्धाचार्य