मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के तुरा में बने कार्यालय पर सोमवार की शाम भीड़ ने हमला कर दिया है। इस हमले में मुख्यमंत्री संगमा सुरक्षित हैं। हमले में उनके पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद तुरा शहर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस घटना को लेकर बताया गया है कि मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा गारो-हिल्स स्थित आंदोलनकारी संगठनों के साथ चर्चा कर रहे थे। ये संगठन तुरा को शीतकालीन राजधानी बनाने के लिए भूख हड़ताल पर हैं। इस दौरान भीड़ एकत्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया।