देश में रोजगार की स्थिति गंभीर होने और बेरोजगारों में 83% युवा के होने की अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट को सरकार ने खारिज कर दिया है। इसने कहा है कि भारत की एजेंसियों के आँकड़े ऐसी तस्वीर नहीं पेश करते हैं। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट के हवाले से सवाल पूछने वाले लोगों को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुलाम मानसिकता वाला क़रार दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय एजेंसियों के आँकड़ों को मानना चाहिए।
सरकार ने बेरोजगारी डाटा को नकारा- 'अपनी संस्थाओं पर भरोसा, विदेशी पर नहीं'
- देश
- |
- 28 Mar, 2024
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने बेरोजगारी, खासकार युवा बेरोजगारी के जो आँकड़े दिए हैं उसने सरकार को भी परेशान किया है। जानिए, आख़िर क्यों केंद्रीय मंत्री ने और किस आधार पर रिपोर्ट को खारिज किया।

अनुराग ठाकुर ने कहा, 'हमारे पास अभी भी गुलाम मानसिकता है क्योंकि हम हमेशा विदेशी रेटिंग पर निर्भर रहे हैं। हमें इससे बाहर आने और अपने देश के संगठनों पर भरोसा करने की जरूरत है।'