भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रवाद को चुनाव प्रचार का मुख्य आधार बनाया, सेना का जम कर इस्तेमाल किया और विपक्षी दलों, ख़ास कर कांग्रेस को खूब आड़े हाथों लिया, पर इसकी सरकार सेना को उचित गोला-बारूद तक मुहैया नहीं करा रही है। सेना ने रक्षा मंत्रालय को इस बारे में एक चिट्ठी लिख कर रेड अलर्ट जारी किया है। इसने सरकार को आगाह किया है कि घटिया गोला-बारूद की वजह से युद्ध की तैयारियों पर दूरगामी और बुरा असर पड़ सकता है।
सेना को सही गोला-बारूद भी नहीं दे रही 'राष्ट्रवादी' मोदी सरकार
- देश
- |
- 14 May, 2019
सेना ने सरकार को लिखी चिट्ठी में इस पर चिंता जताई है कि ख़राब गोला बाारूद की वजह से बार-बार हादसे हो रहे हैं, सैनिक मारे जा रहे हैं, युद्ध की तैयारियों पर इसका दूरगामी असर होगा।
