देश की जनता को सरकार, नौकरशाही, पुलिस और फ़ौज से ज़्यादा जोड़नेवाली ताक़त कोई होती है तो वह एक अखिल भारतीय राजनीतिक पार्टी होती है। यह काम जो कांग्रेस करती रही, अब वही बीजेपी करती दिखाई पड़ रही है। एक मज़बूत पार्टी और मज़बूत सरकार भारत को अगले पाँच साल में विश्व-स्तरीय शक्ति बना सकती है।
अमित शाह को मंत्री बनाकर मोदी ने अनौपचारिक उप-प्रधानमंत्री का पद कायम कर दिया है। जैसे अटलजी और आडवाणीजी की जुगल-जोड़ी ने काम किया, उससे भी बेहतर काम यह नरेंद्र भाई और अमित भाई की भाई-भाई जोड़ी काम करेगी।