लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा से पहले ही भाजपा ने अपना आक्रामक प्रचार अभियान लॉन्च कर दिया है। पेट्रोल पंपों और फ्यूल बेचने वाले खुदरा दुकानदारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के मौजूदा होर्डिंग्स और बैनरों को हटाकर नए बैनर लगाना शुरू कर दिया है, जिसमें भाजपा का चुनावी नारा 'मोदी की गारंटी' लिखा है, जिसमें कहा गया है कि 'मोदी की गारंटी का मतलब बेहतर जीवन है।' इसमें सरकार की फ्लैगशिप स्कीम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर देते हुए पीएम की तस्वीर भी है।
मोदी की गारंटी वाले होर्डिंग पेट्रोल पंपों पर लगाने का आदेश, चुनाव आयोग हटवाएगा?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पेट्रोलियम मंत्रालय ने सभी तेल कंपनियों से जुड़े पेट्रोल पंपों पर पीएम मोदी की गारंटी वाले होर्डिंग लगाने का आदेश दिया है। हालांकि अभी चुनाव की तारीखें घोषित नहीं हुईं हैं। लेकिन 2019 के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के होर्डिंग लगाने पर विवाद हो चुका है और तब आयोग ने उन्हें हटाने का आदेश दिया था। क्या चुनाव की तारीखें आने के बाद विपक्ष इसे चुनौती देगा, क्या चुनाव आयोग इन्हें इस बार हटवा पाएगा, जानिए तमाम सवालों कोः

ऐसे होर्डिंग पेट्रोल पंपों पर लगाने के आदेश दिए गए हैं