प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने भारत-चीन संबंधों को मजबूत करने और सीमा पर शांति बनाए रखने पर जोर दिया। चीन में शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान यह मुलाकात हुई। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ वार के बीच दोनों नेताओं की इस द्विपक्षीय बैठक को भारत और चीन के बीच रिश्ते की सुधार की दिशा में एक और बड़ा क़दम माना जा रहा है। यह मुलाकात पिछले पाँच वर्षों से पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर चल रहे सैन्य गतिरोध के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने की पहल के बीच हुई।