राहुल गांधी को जब 24 मार्च को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराया गया तो फौरन ही उन्हें सांसद वाला बंगला खाली करने को कहा गया। राहुल ने सरकारी आदेश का पालन करते हुए बंगला खाली कर दिया। लेकिन आज भी तमाम सरकार समर्थित नेता सरकारी बंगलों में अवैध रूप से रह रहे हैं और उनसे सरकार बंगला खाली करने को नहीं कह रही है। अब जबकि राहुल गांधी की चार महीने बाद ही बतौर सांसद वापसी हो गई है तो क्या सरकार उनको वही पुराना बंगला वापस करेगी। हालांकि राहुल के बंगले की कहानी उतनी महत्वपूर्ण नहीं है, जितना महत्वपूर्ण सरकार का अपने सिद्धांतों से समझौता करना और इस सारे मामले में उतावलापन दिखाना है।
सांसद राहुल गांधी को क्या उनका बंगला वापस मिलेगा?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराए जाने पर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी को सोमवार को लोकसभा सदस्य के रूप में बहाल कर दिया गया। लेकिन जितनी जल्दबाजी में उनसे बंगला खाली कराया गया था, क्या उतनी ही जल्दी उन्हें बंगला वापस मिल जाएगा।

राहुल गांधी ने उस समय बंगले की चाबियां सरकारी केयर टेकर सौंपी थीं। फाइल फोटो।