loader

मुलायम यादव, उस्ताद ज़ाकिर हुसैन सहित 6 को पद्म विभूषण

सरकार ने बुधवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा की। पद्म विभूषण के लिए छह, पद्म भूषण के लिए नौ और पद्म श्री पुरस्कारों के लिए 91 गणमान्य लोगों को चुना गया है। जिन लोगों को पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है उनमें समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी शामिल हैं। उनके अलावा ओआरएस आइकन के रूप में मशहूर दिलीप महालनाबिस (मेडिसिन), और वास्तुकार बालकृष्ण दोशी (अन्य-आर्किटेक्चर) को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करने के लिए चुना गया है।

महालनाबिस ने ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) के व्यापक उपयोग का बीड़ा उठाया था। इसके बारे में अनुमान है कि इसने विश्व स्तर पर 5 करोड़ से अधिक लोगों की जान बचाई है। 

ताज़ा ख़बरें

महालनाबिस ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान शरणार्थी शिविरों में सेवा करने के दौरान ओआरएस की प्रभावशीलता का प्रदर्शन किया था। तब वे सेवा करने के लिए यूएसए से लौटे थे। महालनाबिस का पिछले साल 16 अक्टूबर को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह 87 वर्ष के थे और फेफड़ों के संक्रमण और अन्य आयु संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे।

इन तीनों के अलावा कला में जाकिर हुसैन, सार्वजनिक मामलों में एस एम कृष्णा और विज्ञान और इंजीनियरिंग में श्रीनिवास वरदान को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, 'भारत राष्ट्र के लिए उनके समृद्ध और विविध योगदान और हमारे विकास पथ को बढ़ाने के उनके प्रयासों को संजोता है।'

इनके अलावा केएम बिड़ला और सुधा मूर्ति इस साल पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले 106 लोगों में शामिल हैं। बिड़ला को व्यापार और उद्योग के लिए पद्म भूषण मिला। सुधा मूर्ति को सामाजिक कार्यों के लिए पद्म भूषण मिला। दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला, अभिनेत्री रवीना टंडन और मणिपुर भाजपा अध्यक्ष थौनाओजम चौबा सिंह को भी पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

देश से और ख़बरें
बता दें कि पद्म विभूषण असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है; उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए पद्म भूषण, और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए पद्म श्री।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें