पांच फरवरी को लखनऊ में आयोजित हुई ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की सालाना बैठक का आयोजन नदवतुल उलमा लखनऊ में किया गया। बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू न करने की अपील की गई। बैठक में कहा गया कि अगर इसको लागू किया जा जाता है तो यह नागरिकों को उसकी धार्मिक मान्यताओं को मानने के अधिकार से वंचित करता है। इसके लिए सरकार से कहा गया कि वह नागरिकों की नागरिकों की धार्मिक स्वतंत्रता को माने और देश की दूसरी समस्याओँ पर ध्यान दे, इससे देश का भला होगा।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील समान आचार संहिता लागू न करें
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बैठक में अदालतों से दरख्वाशत की गई की वह कानूनों को लागू करवाने वाली संस्था होने के नाते गरीब, मजलूम और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोके, क्योंकि अदालत ही किसी भी इंसान की आखिरी उम्मीद होती है।
