loader

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील समान आचार संहिता लागू न करें 

पांच फरवरी को लखनऊ में आयोजित हुई ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की सालाना बैठक का आयोजन नदवतुल उलमा लखनऊ में किया गया। बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू न करने की अपील की गई। बैठक में कहा गया कि अगर इसको लागू किया जा जाता है तो यह नागरिकों को उसकी धार्मिक मान्यताओं को मानने के अधिकार से वंचित करता है। इसके लिए सरकार से कहा गया कि वह नागरिकों की नागरिकों की धार्मिक स्वतंत्रता को माने और देश की दूसरी समस्याओँ पर ध्यान दे, इससे देश का भला होगा।
इस बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों में बनाए जा रहे धर्मांतरण से संबधित कानूनों पर भी चिंता जाहिर की गई जोकि धार्मिक स्वतंत्रा को बाधित करता है। इसके साथ सरकार से इबादतगाहों के संबंध में 1991 के संसद द्वारा बनाए गये कानून को बनाए रखने और पालन करने की अपील की गई।
बैठक में मुसलमानों से अधिक से अधिक शैक्षिक संस्थान कायम करने और मॉडर्न शिक्षा की जरूरत पर जोर दिया गया। और उच्च शिक्षा हासिल करने की भी अपील की गई।  
ताजा ख़बरें
बैठक में मुसलमानों से देश में बढ़ रही नफरत के खिलाफ एकजुट होकर रहने का आह्वाहन किया गया। इसमें नेताओं, कानूनविदों, माडिया से अपील की गई कि देश में बढ़ रही नफरत की आग को बुझाने में आगे आएं। बैठक में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने के लिए कानूनों का पालन किये बिना उनके मकानों को गिरा दिया जा रहा है इस पर चिंता जाहिर की गई, और इसको रोकने की अपील की गई।
इसी बैठक में अदालतों से दरख्वाशत की गई की वह कानूनों को लागू करवाने वाली संस्था होने के नाते गरीब, मजलूम और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोके, क्योंकि किसी भी इंसान की आखिरी उम्मीद अदालत ही होती है।
देश से और खबरें
बैठक में मुस्लिम समुदाय से भी अपील की गई की वह शरीअत के अमल पर जोर दें। इस्लाम की शिक्षाओं का पालन करें। शादी जैसे मसले के लिए बोर्ड द्वारा बनाए गये निकाहनामें का ही प्रयोग करें।
बैठक की अध्यक्षता नदवतुल उलमा लखनऊ के अध्यक्ष सै. राबे हसनी नदवी ने की, इस बैठक में देश भर के मुस्लिम विद्वानों ने शिरकत की। बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसनी के अलावा उपाध्यक्ष अरशद मदनी, मौलाना फकरुद्दीन अशरफ, महासचिव मौलाना खालिद सैफ उल्लाह रहमानी, प्रो. सै. अली नकवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें