तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना मुहम्मद साद कंधलवी के कथित ऑडियो पर रहस्य गहराता जा रहा है। उनका आडियो फ़ेक न्यूज़ है, उसके साथ छेड़छाड़ की गयी है या वो असली है, यह कैसे पता चले? यह कैसे पता चले कि इस आडियो को किसी दूसरे ऑडियो के साथ छेड़छाड़ कर तैयार किया गया है, या नहीं?