बीजेपी जिस राम मंदिर के मुद्दे को घर-घर पहुँचाने के अभियान में जुटी है, लगता है कि मोदी सरकार के अभियान में भी इस पर जोर है। इस महीने के अंत में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री संग्रहालय में 'नरेंद्र मोदी गैलरी' शुरू होने वाली है। रिपोर्ट है कि अगले हफ्ते इसको संग्रहालय जाने वाले लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। 'नरेंद्र मोदी गैलरी' में पीएम मोदी सरकार की बड़ी 'उपलब्धियों' को भी दिखाया जाएगा और इसमें उस राम मंदिर निर्माण को भी प्रमुखता से दिखाया जाएगा जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जानी है।