चुनाव में अब हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठ गया है! इसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही की है। 'श्मशान-कब्रिस्तान', 'कपड़ों से ही पहचान लेते हैं' जैसे बयानों के लिए पहले के चुनावों में ही चौतरफ़ा आलोचनाएँ झेल चुके पीएम मोदी ने इस बार 'सावन में मटन' और 'नवरात्र में मछली' वाले वीडियो का मुद्दा छेड़ दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सावन में मटन खा रहे थे, नवरात्र के दिन में कुछ लोग नॉनवेज खा रहे हैं और भावना भड़काने के लिए वीडियो दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर विपक्षी इंडिया गठबंधन ने कहा है कि पीएम मोदी रोजगार, महंगाई जैसे असल मुद्दों पर आ नहीं सकते हैं क्योंकि उन्होंने कुछ काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मोदी पीएम की गरिमा को भूल गये हैं।
पीएम- मुगल की तरह चिढ़ाता है विपक्ष; उनको जिन्ना, पाक के सपने आते हैं- विपक्ष
- देश
- |
- 12 Apr, 2024
लोकसभा चुनाव के प्रचार में मटन, मछली, हिंदू, मुगल जैसे शब्दों का एंट्री हो गई है। जानिए, विपक्ष ने प्रतिक्रिया में क्यों कहा कि कुछ काम नहीं किया तो इधर-उधर की बात ही करेंगे।

विपक्षी इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस के नेता और आरजेडी के नेता ने पीएम मोदी के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी है, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर पीएम मोदी ने क्या कहा है और किस संदर्भ में उन्होंने ये बातें कही हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दिन में लोग नॉनवेज खा रहे हैं और भावना भड़काने के लिए वीडियो दिखा रहे हैं।