प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव नतीजों को एनडीए सरकार में लोगों का भरोसा जताने वाला क़रार दिया है। उन्होंने कहा है कि देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है और यह भारत के इतिहास में एक अभूतपूर्व पल है।
जनता ने एनडीए में तीसरी बार विश्वास जताया, अभूतपूर्व पल: पीएम मोदी
- देश
- |
- 4 Jun, 2024
लोकसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी को 290 से ज़्यादा सीटें मिलती दिखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। जानिए, उन्होंने क्या कहा।

चुनावी नतीजे साफ़ होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी कार्यालय में पहुँचे और पार्टी समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'आज बड़ा मंगल है और इस पावन दिन एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है। हम सभी जनता-जनार्दन के बहुत आभारी हैं। देशवासियों ने भाजपा पर, एनडीए पर पूर्ण विश्वास जताया है।' उन्होंने कहा, 'आज की ये विजय, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है, ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है, ये विकसित भारत के प्रण की जीत है, ये सबका साथ-सबका विकास, इस मंत्र की जीत है, ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है।'