नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल यानी एनसीएलएटी के चेन्नई बेंच के न्यायिक सदस्य जस्टिस शरद कुमार शर्मा ने एक मामले की सुनवाई से खुद को इसलिए अलग कर लिया है कि उनके एक फ़ैसले को कथित तौर पर प्रभावित करने की कोशिश की गई। उन्होंने खुलासा किया कि एक उच्च न्यायपालिका के अत्यंत सम्मानित सदस्य ने उनसे एक पक्षकार के पक्ष में फ़ैसला देने के लिए संपर्क किया था।