भारत के ‘मिशन शक्ति’ पर टिप्पणी करते हुए चीन ने बुधवार को उम्मीद जताई कि सभी देश अंतरिक्ष में शांति बनाए रखेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने इस बारे में आई ख़बरों पर ग़ौर किया है और आशा करते हैं कि सभी देश अंतरिक्ष में शांति बनाए रखेंगे।
'मिशन शक्ति' पर पाकिस्तान में बैठक
- देश
- |
- 29 Mar, 2019
भारत के ‘मिशन शक्ति’ पर टिप्पणी करते हुए चीन ने बुधवार को उम्मीद जताई कि सभी देश अंतरिक्ष में शांति बनाए रखेंगे। दूसरी ओर पाक में इमरान ख़ान ने बैठक की।

दूसरी ओर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा, ‘अंतरिक्ष हमारी साझी विरासत है और हर देश की ज़िम्मेदारी है कि वह ऐसे कामों से बचे जिससे इस क्षेत्र का सैन्यीकरण होता हो।’ विदेश मंत्री ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि पूर्व में जिन देशों ने अंतरिक्ष के सैन्यीकरण की गतिविधियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई है, वे इस बार भी आवाज़ उठाएँगे। हालाँकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से भारत का नाम नहीं लिया गया है।