ओडिशा सरकार ने 30 अप्रैल तक के लिये लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। दूसरी ओर, केंद्र सरकार इस बात को लेकर मंथन कर रही है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाये या नहीं। ओडिशा सरकार के फ़ैसले से लगता है कि केंद्र सरकार भी ऐसा ही करेगी। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में अधिकांश दलों ने लॉकडाउन को बढ़ाने पर सहमति जताई है।