ओडिशा सरकार ने 30 अप्रैल तक के लिये लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। दूसरी ओर, केंद्र सरकार इस बात को लेकर मंथन कर रही है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाये या नहीं। ओडिशा सरकार के फ़ैसले से लगता है कि केंद्र सरकार भी ऐसा ही करेगी। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में अधिकांश दलों ने लॉकडाउन को बढ़ाने पर सहमति जताई है।
ओडिशा ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन, केंद्र से भी किया आग्रह
- देश
- |
- 9 Apr, 2020
ओडिशा सरकार ने 30 अप्रैल तक के लिये लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से भी ऐसा करने के लिये आग्रह किया है।

गुरुवार को जारी एक वीडियो बयान में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान करते हुए कहा कि इस दौरान उन्हें जनता का काफ़ी सहयोग मिला है। ओडिशा में इस वायरस से संक्रमण के 42 मामले सामने आ चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।