नीट पेपर लीक मामले की जाँच अब बिहार के बाद महाराष्ट्र, गुजरात होते हुई दिल्ली तक पहुँच गई है। नीट पेपर लीक मामले में बिहार के बाद कार्रवाई महाराष्ट्र में की गई थी। कथित संलिप्तता के लिए महाराष्ट्र के दो स्कूली शिक्षकों के ख़िलाफ़ लातूर में मामला दर्ज किया गया है। संजय तुकाराम जाधव और जलील उमरखान पठान से नांदेड़ के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने पूछताछ की। वे जिला परिषद स्कूलों में पढ़ाते थे और लातूर में निजी कोचिंग सेंटर भी चलाते थे। इन्हीं से पूछताछ के आधार पर जाँच दिल्ली तक पहुँची। इधर, इस मामले की जाँच के लिए सीबीआई टीम गुजरात के गोधरा में भी पहुँची।