नीट पेपर लीक मामले की जाँच अब बिहार के बाद महाराष्ट्र, गुजरात होते हुई दिल्ली तक पहुँच गई है। नीट पेपर लीक मामले में बिहार के बाद कार्रवाई महाराष्ट्र में की गई थी। कथित संलिप्तता के लिए महाराष्ट्र के दो स्कूली शिक्षकों के ख़िलाफ़ लातूर में मामला दर्ज किया गया है। संजय तुकाराम जाधव और जलील उमरखान पठान से नांदेड़ के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने पूछताछ की। वे जिला परिषद स्कूलों में पढ़ाते थे और लातूर में निजी कोचिंग सेंटर भी चलाते थे। इन्हीं से पूछताछ के आधार पर जाँच दिल्ली तक पहुँची। इधर, इस मामले की जाँच के लिए सीबीआई टीम गुजरात के गोधरा में भी पहुँची।
नीट पेपर लीक के तार अब दिल्ली से जुड़े; गोधरा पहुँची सीबीआई टीम
- देश
- |
- 24 Jun, 2024
नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जाँच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जानिए, दिल्ली तक इसके तार कैसे जुड़े।

एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को उनके फोन पर कई छात्रों के एडमिट कार्ड और व्हाट्सएप चैट मिले हैं। दोनों व्यक्ति राष्ट्रीय राजधानी में एक व्यक्ति के साथ नियमित संपर्क में थे। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली स्थित गंगाधर ने संजय तुकाराम जाधव और जलील उमरखान पठान को उन उम्मीदवारों से संपर्क करने में मदद की जो गारंटीशुदा सफलता के लिए भारी कीमत चुकाने को तैयार थे।