नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानी नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग को अगली सूचना तक के लिए टाल दिया गया है। काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी। यह जानकारी तब आई है जब सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी की काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार कर दिया है। परीक्षा के पेपर लीक का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
पेपर लीक विवाद के बीच नीट-यूजी की काउंसलिंग स्थगित, आगे क्या?
- देश
- |
- 6 Jul, 2024
नीट पेपर लीक के विवाद और परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग के बीच अब काउंसलिंग को लेकर बड़ा फ़ैसला लिया गया है। जानिए, अब क्या होगा।

काउंसलिंग को लेकर यह घटनाक्रम नीट परीक्षा में पेपर लीक सहित कई अनियमितताओं के आरोपों के बीच हुआ है। एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि नीट यूजी की काउंसलिंग शनिवार को अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई। काउंसलिंग की नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।