रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर अपनी जांच रिपोर्ट तैयार की है। 15 फरवरी की रात को हुई इस भगदड़ में अभी तक 18 लोगों के मरने की पुष्टि सरकार की ओर से की गई है। हालांकि रेलवे ने भी दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। जिसने सोमवार को स्टेशन पर आकर तमाम जानकारी हासिल की, लेकिन अभी इस कमेटी की रिपोर्ट नहीं आई है। अलबत्ता आरपीएफ की लीक रिपोर्ट मीडिया में घूम रही है।
नई दिल्ली भगदड़ः आरपीएफ की रिपोर्ट ने रेलवे के कई दावों को झुठलाया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को संभालने वाले रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार 15 फरवरी की रात हुई भगदड़ पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। इसमें रेलवे के कई बयानों और तथ्यों का खंडन किया गया है। रिपोर्ट से पता चलता है कि रेलवे और आरपीएफ में कोई तालमेल नहीं था।
























