राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में गैंगस्टर्स के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए की छापेमारी आतंकियों, गैंगस्टर्स, नशा तस्करों के बीच बने गठजोड़ को तोड़ने के मकसद से की गई है। 14 अक्टूबर को भी एनआईए ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में छापेमारी की थी। इससे पहले सितंबर महीने में देश भर में 60 से ज्यादा जगहों पर एनआईए ने इसी तरह की छापेमारी की थी।
गैंगस्टर्स के 50 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी
- देश
- |
- 18 Oct, 2022
एनआईए को जांच में पता चला है कि कई गैंगस्टर और उनके गुर्गे भारत छोड़कर भाग गए हैं और पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया में बैठकर अपना गैंग चला रहे हैं।

बताना होगा कि अगस्त महीने में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग, बंबीहा गैंग और नीरज बवाना गैंग से जुड़े 10 गैंगस्टर्स के खिलाफ यूएपीए कानून के तहत दो एफआईआर दर्ज की हैं।
एफआईआर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़, जग्गू भगवानपुरिया, संदीप और अनमोल बिश्नोई कनाडा, पाकिस्तान, दुबई के साथ ही देश की कई जेलों से अपना गैंग चला रहे हैं।
एफआईआर में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी है। रिंदा के बारे में कहा जाता है कि वह पाकिस्तान में रहता है।