राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में गैंगस्टर्स के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए की छापेमारी आतंकियों, गैंगस्टर्स, नशा तस्करों के बीच बने गठजोड़ को तोड़ने के मकसद से की गई है। 14 अक्टूबर को भी एनआईए ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में छापेमारी की थी। इससे पहले सितंबर महीने में देश भर में 60 से ज्यादा जगहों पर एनआईए ने इसी तरह की छापेमारी की थी।