आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एनआईए अमरोहा में फिर से छापेमारी कर रही है। फ़िलहाल न तो किसी की गिरफ़्तारी और न ही सामान जब्त किए जाने की ख़बर है। पिछले हफ़्ते ही छह जगहों पर छापेमारी को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। जाँच एजेंसी ने पिछले हफ़्ते 10 लोगों को गिरफ़्तार करने और भारी मात्रा में हथियार बरामद करने के दावे किए थे। हालाँकि बाद में सामान बरामदगी की प्रमाणिकता पर सवाल उठने लगे। तब से ही एजेंसी आरोपियों के ख़िलाफ़ सबूत इकट्ठे करने में जुटी है।