लोकसभा चुनाव को लेकर देश में राजनीतिक समीकरण तेजी से बन और बिगड़ रहे हैं। ज्यादातर राजनैतिक दल या तो एनडीए या फिर विपक्षी इंडिया गठबंधन के बैनर तल एकजुट हो रहे हैं। एक तरफ एनडीए गठबंधन में 38 दलों के होने की बात कही जा रही है वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में 26 दल शामिल हो चुके हैं। विपक्षी इंडिया ने जहां मंगलवार को बेंगलुरू में बैठक कर अपनी एकजुटता दिखाई है वहीं भाजपा के नेतृत्व में सत्तारूढ़ एनडीए ने भी मंगलवार को ही दिल्ली में एक बैठक की है।
अभी भी इन नौ राजनैतिक दलों ने बना रखी है दोनों ही गठबंधनों से दूरी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

दोनों गठबंधनों से 9 बड़े राजनैतिक दलों ने खुद को दूर रखा। इन दलों ने संकेत दिया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले अपने दम पर लड़ेंगे।

प्रतीकात्मक तस्वीर





















