क्या इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है? ममता बनर्जी द्वारा बैठक में शामिल होने से इनकार किए जाने के बीच अब नीतीश कुमार और अखिलेश यादव की ओर से भी ऐसे ही संकेत मिले हैं। रिपोर्टों के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव दोनों बुधवार की इंडिया की बैठक में शामिल नहीं होंगे। हालाँकि, इन नेताओं की जगह पर पार्टी की ओर से दूसरे नेता शामिल होंगे, लेकिन प्रमुख नेताओं के नहीं शामिल होने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। वह भी तब जब चुनाव परिणाम के बीच इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कांग्रेस को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएँ दी हैं।