क्या इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है? ममता बनर्जी द्वारा बैठक में शामिल होने से इनकार किए जाने के बीच अब नीतीश कुमार और अखिलेश यादव की ओर से भी ऐसे ही संकेत मिले हैं। रिपोर्टों के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव दोनों बुधवार की इंडिया की बैठक में शामिल नहीं होंगे। हालाँकि, इन नेताओं की जगह पर पार्टी की ओर से दूसरे नेता शामिल होंगे, लेकिन प्रमुख नेताओं के नहीं शामिल होने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। वह भी तब जब चुनाव परिणाम के बीच इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कांग्रेस को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएँ दी हैं।
'इंडिया' का क्या होगा? नीतीश, अखिलेश भी होंगे बैठक से नदारद!
- देश
- |
- 5 Dec, 2023
जिस तेजी से विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने आकार लिया था किया उसी तेजी से इसमें अब दिक्कतें आने लगी हैं? आख़िर एक के बाद एक नेता इंडिया की बैठक से किनारे क्यों हो रहे हैं?

रिपोर्टों के अनुसार जदयू प्रमुख ललन सिंह और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा इंडिया की बैठक में शामिल होंगे। एएनआई के अनुसार जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने तीन राज्यों के चुनावों के नतीजे आने के बाद उन्होंने अचानक बैठक की घोषणा की और अपने सहयोगियों को याद किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस जदयू, राजद, सपा जैसे सहयोगियों की अनदेखी कर रही है और ये नतीजे उसी का नतीजा हैं। उन्होंने कहा, 'अगर कांग्रेस 6 दिसंबर की बैठक में कोई बड़ा फैसला लेती है और क्षेत्रीय दलों को आगे करती है, तभी 2024 में भारत का भविष्य होगा।' समाजवादी पार्टी की ओर से भी सेकंड लाइन के नेताओं को भेजा जा सकता है। वाराणसी में अखिलेश ने सोमवार को ही कांग्रेस का ज़िक्र किए बिना कहा था, 'अब परिणाम आ गया है तो अहंकार भी ख़त्म हो गया है। आने वाले समय में फिर रास्ता निकलेगा।'