प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऐसा इसलिए कि जब पीएम मोदी एक कार्यक्रम में मंच पर बैठे थे और कहीं दूसरी तरफ़ देख रहे थे तो पास में ही बैठे नीतीश कुमार ने अचानक से पीएम मोदी का हाथ पकड़ लिया।
पीएम का हाथ पकड़ने पर सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं- 'नीतीश को हो क्या गया है!'
- देश
- |
- 19 Jun, 2024
प्रधानमंत्री मोदी नालंदा में पहुँचे तो फिर से नीतीश कुमार सुर्खियों में आ गए। आख़िर उन्होंने ऐसा क्या कर दिया कि सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में दिखता है कि नीतीश द्वारा पीएम मोदी का हाथ पकड़े जाने पर एकाएक से वह सकपका गए। फिर वीडियो में दिखता है कि पीएम मोदी और नीतीश एक दूसरे की अंगुलियाँ दिखाते हुए कुछ बात करते हैं। लेकिन इस पल को सोशल मीडिया ने पकड़ लिया है और एक्स पर लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए कि आख़िर नीतीश कुमार को क्या हो गया है!