loader

यूपी में बिना लिखित अनुमति धार्मिक जुलूस नहीं, हलफनामा देना होगा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि प्रदेश में कोई भी धार्मिक जुलूस बिना लिखित अनुमति के नहीं निकल सकती। उन्होंने लाउडस्पीकर पर भी नए निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के 4 मई तक के अवकाश रद्द कर दिए और सभी को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट करने को कहा।

उन्होंने थाने से लेकर एडीजी स्तर तक के अधिकारियों को अगले 24 घंटों के भीतर धार्मिक नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ संवाद करने का निर्देश दिया, ताकि आगामी त्योहारों के दौरान शांति कायम रखी जा सके।

ताजा ख़बरें

लाउडस्पीकर पर निर्देश

योगी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर माइक का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन उसकी आवाज सिर्फ उसी परिसर में सुनाई दे। आसपास के अन्य लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति नहीं दी जाए। बता दें कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों पर माइक लगाने को लेकर विवाद चल रहा है। मुंबई में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने के लिए आंदोलन छेड़ा हुआ है। 

बहरहाल, मुख्यमंत्री ने कहा- 

सभी को अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार पूजा की अपनी पद्धति का पालन करने की आजादी है।


-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

बिना अनुमति जुलूस नहीं

सीएम योगी ने कहा है कि कोई भी धार्मिक जुलूस बिना उचित अनुमति के नहीं निकाला जाना चाहिए। अनुमति देने से पहले, शांति और सद्भाव बनाए रखने के संबंध में आयोजक से एक हलफनामा लिया जाना चाहिए। केवल उन धार्मिक जुलूसों को अनुमति दी जानी चाहिए, जो पारंपरिक हैं। नए कार्यक्रम नहीं दिए जाने चाहिए। आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर एक नागरिक की सुरक्षा सरकार और लोगों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। हम सभी को अपनी इस जिम्मेदारी के प्रति सतर्क और सावधान रहना होगा।

शरारती बयान पर कार्रवाई

उन्होंने कहा कि स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रयास किए जाने चाहिए ताकि हर त्योहार शांति और सद्भाव के साथ हो, उन्होंने शरारती बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया। जो लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। सभ्य समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम और पूजा निर्धारित स्थान पर ही होनी चाहिए और यह तय किया जाना चाहिए कि कोई भी धार्मिक कार्यक्रम ट्रैफिक बाधित करके न हो। यूपी के सीएम के ये आदेश और निर्देश ऐसे समय आए हैं, जब कई बीजेपी शासित राज्यों में साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। जिनमें मध्य प्रदेश और गुजरात प्रमुख हैं। इसी तरह कांग्रेस शासित राजस्थान में भी साम्प्रदायिक हिंसा हुई है। दिल्ली में वैसे तो आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर भी पुलिस और दक्षिणपंथी संगठनों पर तमाम सवाल उठ रहे हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें