Astrologer arrested for Hoax Terror Call: मुंबई को आतंकी हमलों से दहलाने की धमकी लश्कर-ए-जिहादी संगठन ने दी। मुंबई ही नहीं शुक्रवार को पूरा देश सहम गया। शाम होते-होते मुंबई पुलिस ने नोएडा से एक ज्योतिषी अश्विन कुमार को झूठी सूचना के लिए गिरफ्तार कर लिया।
मुंबई को आतंकी हमलों की धमकी से दहलाने वाले ज्योतिषी अश्विन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एक ज्योतिषी को मुंबई पुलिस ने बहुत बड़े आतंकवादी हमलों की झूठी धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। ज्योतिषी ने यह दाँव अपने एक मुसलमान दोस्त को फँसाने के लिए चला था, लेकिन मुंबई पुलिस मामले की असली तह तक पहुंच गई और 51 साल के ज्योतिषी अश्विन कुमार सुप्रा को नोएडा से गिरफ़्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह मुंबई पुलिस को एक वाट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें दावा किया गया कि शहर के कई इलाकों में बम रखे गए हैं। ये इलाके थे दादर, भायखला, सायन और कुछ अन्य भीड़-भाड़ वाले स्पॉट्स, जहां गणपति विसर्जन के दौरान लाखों लोग जमा होते हैं। मैसेज में कहा गया कि शनिवार को, जब गणेश विसर्जन होगा, तब इन जगहों पर बम विस्फोट किया जाएगा।
मैसेज में धमकी दी गई थी कि शहर में 34 "ह्यूमन बम" लगाए गए हैं और 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं। मुंबई पुलिस ने बताया, "खुद को 'लश्कर-ए-जिहादी' बताने वाले संगठन ने मैसेज में कहा कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं। धमकी वाले मैसेज में ये भी लिखा था कि धमाके के लिए 400 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल होगा।"
मैसेज में लिखा था कि ये धमाके “पूरा शहर हिला देंगे” और “एक करोड़ लोगों की जान जा सकती है।” धमकी देने का समय भी काफी चौंकाने वाला था, क्योंकि ये मैसेज मुंबई में गणेश विसर्जन से ठीक एक दिन पहले आया। इस वजह से पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और शुक्रवार को सुरक्षा और कड़ी कर दी गई।
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए धमकी भेजने वाले नंबर को ट्रेस किया । पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मैसेज नोएडा (उत्तर प्रदेश) से आया था। मुंबई पुलिस ने नोएडा पुलिस के साथ मिलकर तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध अश्विन की पहचान की। और शुक्रवार शाम को नोएडा के सेक्टर 79 से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अश्विन मूल रूप से बिहार का रहने वाला है लेकिन पिछले पांच साल से नोएडा में रह रहा था। वो ज्योतिषी है। हालांकि वो अपना भविष्य पढ़ने में नाकाम रहा। पुलिस ने अश्विन का मोबाइल और सिम कार्ड जब्त कर लिया है और उसे नोएडा से मुंबई लाया जा रहा है।
अपने दोस्त को ज्योतिषी अश्विन ने क्यों फंसायाः अश्विन के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मुताबिक, उसने ये धमकी भरा मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस को अपने दोस्त फिरोज को फँसाने के लिए भेजा था। अश्विन ने बताया कि 2023 में अश्विन को फिरोज की शिकायत पर फुलवारी शरीफ, पटना में गिरफ्तार किया गया था। अश्विन को तीन महीने जेल में रहना पड़ा था। इसी का बदला लेने के लिए अश्विन ने मुंबई पुलिस को व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा और मैसेज में फिरोज का नाम इस्तेमाल किया।
अश्विन के पास से पुलिस ने सात मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और दूसरे गैजेट्स बरामद किए हैं। अश्विन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196(1)(a)(b), 351(2), 351(3) और 351(4) में केस दर्ज कर लिया गया है।
मुंबई पुलिस ने लोगों से कहा है कि वो किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और अगर कुछ भी संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि हालात पूरी तरह कंट्रोल में हैं और लोग बेझिझक त्योहार में शामिल हो सकते हैं।
वैसे, ये पहली बार नहीं है जब मुंबई में ऐसी धमकियां आई हों। पिछले साल भी गणपति उत्सव के दौरान बम धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकली। इस साल की शुरुआत में ठाणे के कलवा रेलवे स्टेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट को भी ऐसी ही धमकियां मिली थीं, लेकिन वो भी फर्जी साबित हुईं।
अनंतचतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए शहर में 21,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। शनिवार को लाखों लोगों के सड़कों पर निकलने की उम्मीद है, जब मुंबई बप्पा को विदा करेगी और उनकी मूर्तियों का विसर्जन समंदर, तालाबों और कृत्रिम जलाशयों में किया जाएगा।