गाँधी परिवार से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी सुरक्षा को हटाने पर बवाल हो गया है। कांग्रेस की तरफ़ से ज़ोरदार प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर विरोध जताया और पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसपीजी सुरक्षा बहाल करने की माँग की।
गाँधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने पर गृह मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन
- देश
- |
- 8 Nov, 2019
गाँधी परिवार से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी सुरक्षा को हटाने पर बवाल हो गया है। कांग्रेस की तरफ़ से ज़ोरदार प्रतिक्रिया आई है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।

सरकार ने गाँधी परिवार में सोनिया गाँधी, उनके बेटे राहुल गाँधी और उनकी बेटी प्रियंका गाँधी वाड्रा को दी गई एसपीजी सुरक्षा हटा ली है। उन्हें अब जेड प्लस सुरक्षा ही मिलेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह व्यक्तिगत नफ़रत, बदले की आग और राजनीतिक प्रतिशोध में अंधे हो चुके हैं। उन्होंने कहा, 'दो पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा, गाँधी और राजीव गाँधी की हत्या की गई थी और यह अटल बिहारी वाजपेयी थे जिन्होंने इंदिरा और राजीव के परिवार को एसपीजी सुरक्षा दिया था, लेकिन मोदी और अमित शाह ने हटा दिया।'
इस ख़बर के आने के बाद ही सोनिया गाँधी के राजनीतिक सलाहकार ने ज़बरदस्त प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। उन्होंने गाँधी परिवार में दो लोगों की हत्या और इस कारण ख़तरा होने का हवाला भी दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस समर्थकों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी बीच एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया।