नूंह में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है।
हालांकि वीएचपी और बजरंग दल तभी पीछे हटे, जब रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का कड़ा बयान सामने आ गया। जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि नूंह में शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं है। श्रद्धालु पैदल जाकर अपने आसपास के मंदिरों में जलाभिषेक करें। सीएम के बयान के बाद नूंह प्रशासन ने ऐलान कर दिया कि नूंह में किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की इजाजत नहीं है। उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसी तरह नल्हड़ मंदिर के आसपास भी बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है। वहां पुलिस हर शख्स पर नजर रख रही है।