हरियाणा पुलिस ने 31 जुलाई को नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में कई रोहिंग्या शरणार्थियों को गिरफ्तार किया है। नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों ने तावड़ू में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, जिसके कारण तोड़फोड़ अभियान चलाया गया था, लेकिन उनमें से कुछ की पहचान पथराव करने और दंगाई भीड़ का हिस्सा होने के लिए भी की गई है।