ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण तीन ट्रेनों के टकराने की वजह क्या है? शुरुआती जांच रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में घुस गई और वहां पहले से खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई।
ओडिशा हादसा जांचः वो ट्रेन मेन लाइन की बजाय लूप लाइन में कैसे घुस गई?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ओडिशा ट्रेन हादसे की शुरुआती रिपोर्ट आ गई है। उसमें कई सवाल है और सबसे खास सवाल यह उठाया गया है कि लूप लाइन जो मालगाड़ियों के लिए होती है, उसमें यात्री ट्रेन कैसे चली गई, जबकि सिग्नल मेन लाइन का दिया गया था। जानिएः
