यह एक ऐसी स्वचालित सुरक्षा प्रणाली है, जिसके जरिए रेलवे ट्रेन हादसों को रोकने की योजना बना रही है। कवच लोकोमोटिव में स्थापित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन की एक ऐसी प्रणाली है जो रेलवे के सिग्नल सिस्टम के साथ - साथ पटरियों पर दौड़ रही ट्रेनों की गति को भी नियंत्रित करती है। इसी प्रणाली के जरिए रेल हादसों पर लगाम लगाने की बात कही जा रही है। कोरोमंडल रेल हादसे को लेकर रेलवे अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि इस ट्रेन में कवच सिस्टम इंस्टॉल नहीं था। अगर इस ट्रेन में ये सिस्टम इंस्टॉल होता तो शायद यह हादसा नहीं होता।