समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए। बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से कुछ हरकत की गई तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा। कुछ अन्य सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।
सर्वदलीय बैठक में मोदी फिर नहीं आए, राजनाथ ने कहा- 100 आतंकवादी मारे
- देश
- |

- |
- 8 May, 2025

ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के हालात की जानकारी देने के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार 8 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई। प्रधानमंत्री इस बैठक में नहीं थे। विपक्ष ने कहा कि वो संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ है। जानिए और क्या बात हुई।

गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में जाते हुए नेता और मंत्री।

























