मोदी सरकार की इस बजट को विपक्षी दलों ने 'कुर्सी बचाओ बजट' और 'पीएम सरकार बचाओ योजना' क़रार दिया है। कांग्रेस ने इसे एक निराशाजनक बजट क़रार देते हुए कहा है कि सरकार ने मुख्य मुद्दों का ज़िक्र ही नहीं किया। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को राजनीतिक वजहों से संतुष्ट किया गया, लेकिन देश में अन्य भी राज्य हैं।