मोदी सरकार की इस बजट को विपक्षी दलों ने 'कुर्सी बचाओ बजट' और 'पीएम सरकार बचाओ योजना' क़रार दिया है। कांग्रेस ने इसे एक निराशाजनक बजट क़रार देते हुए कहा है कि सरकार ने मुख्य मुद्दों का ज़िक्र ही नहीं किया। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को राजनीतिक वजहों से संतुष्ट किया गया, लेकिन देश में अन्य भी राज्य हैं।
मोदी सरकार का यह 'कुर्सी बचाओ' बजट है: विपक्ष
- देश
- |
- 23 Jul, 2024
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस पहले बजट को लेकर विपक्षी दलों की राय क्या है? जानिए, उन्होंने बजट को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी है।

राहुल ने ट्वीट किया, "'कुर्सी बचाओ' बजट। - सहयोगियों को खुश करना: अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे। - मित्रों को खुश करना: AA को लाभ लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं। - कॉपी और पेस्ट: कांग्रेस का घोषणापत्र और पिछले बजट।