बिहार में जाति सर्वेक्षण के आँकड़े आते ही पूरे देश में जाति जनगणना की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है। विपक्षी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया में कहा गया है कि जाति जनगणना से यह पता चलेगा कि किस वर्ग के लोगों की स्थिति कैसी है और उसके अनुसार नीतियाँ बनाई जा सकेंगी। विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि जिसकी जितनी भागीदारी उतना उनको हक दिया जाए।