बिहार में जाति सर्वेक्षण के आँकड़े आते ही पूरे देश में जाति जनगणना की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है। विपक्षी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया में कहा गया है कि जाति जनगणना से यह पता चलेगा कि किस वर्ग के लोगों की स्थिति कैसी है और उसके अनुसार नीतियाँ बनाई जा सकेंगी। विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि जिसकी जितनी भागीदारी उतना उनको हक दिया जाए।
देश के जातिगत आँकड़े जानना ज़रूरी, 'जितनी आबादी, उतना हक़': विपक्ष
- देश
- |
- 2 Oct, 2023
बिहार में जाति सर्वेक्षण के आँकड़े आने के बाद अब इस पर सियासत तेज़ हो गई है। विपक्षी दलों ने इसे पूरे में कराने की मांग की है। जानिए, किसने क्या प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, 'बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहाँ ओबीसी + एससी +एसटी 84% हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 ओबीसी हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं! इसलिए, भारत के जातिगत आँकड़े जानना ज़रूरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ - ये हमारा प्रण है।'