सोलह विपक्षी दलों ने कहा है कि वे देश में ही प्रवासियों के लिए चुनाव आयोग की रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी आरवीएम का विरोध करेंगे। विपक्षी दलों ने सोमवार को चुनाव आयोग के डेमंस्ट्रेशन से एक दिन पहले रविवार को एक बैठक में यह फ़ैसला लिया है। चुनाव आयोग ने आरवीएम का प्रस्ताव इस वजह से रखा है कि मतदाता की भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके।
16 विपक्षी दल चुनाव आयोग की रिमोट वोटिंग मशीन के विरोध में क्यों?
- देश
- |
- 16 Jan, 2023
चुनाव आयोग की ईवीएम की तर्ज पर प्रस्तावित रिमोट वोटिंग मशीन पर विपक्षी दलों की राय क्या है? जानिए मशीन के प्रदर्शन से पहले विपक्षी दलों ने क्या कहा।

प्रतीकात्मक तसवीर।
फिलहाल, एक मतदाता को अपना वोट डालने के लिए शारीरिक रूप से उस जिले में जाना पड़ता है जहां वे पंजीकृत निर्वाचक हैं। लेकिन यदि नई पहल लागू की जाती है, तो प्रवासी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने गृह जिले जाने की ज़रूरत नहीं होगी।