सोलह विपक्षी दलों ने कहा है कि वे देश में ही प्रवासियों के लिए चुनाव आयोग की रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी आरवीएम का विरोध करेंगे। विपक्षी दलों ने सोमवार को चुनाव आयोग के डेमंस्ट्रेशन से एक दिन पहले रविवार को एक बैठक में यह फ़ैसला लिया है। चुनाव आयोग ने आरवीएम का प्रस्ताव इस वजह से रखा है कि मतदाता की भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके।