लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पास हो गया है लेकिन पूर्वोत्तर के राज्यों में विधेयक का जोरदार विरोध हो रहा है और वहां बड़ी संख्या में लोग इसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि इससे असम समझौता, 1985 के प्रावधान निरस्त हो जाएंगे। पूर्वोत्तर में असरदार छात्र संगठन नॉर्थ-ईस्ट स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (नेसो) ने दस दिसम्बर को 11 घंटे के बंद का आह्वान किया है।