विपक्ष ने राज्यसभा में हंगामे पर जाँच पैनल गठित करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि लगता है कि कमेटी का गठन सांसदों को डराकर चुप कराने के लिए है। रिपोर्ट है कि विपक्ष के दूसरे दलों ने भी जाँच कमेटी गठन का विरोध किया है।
राज्यसभा हंगामे पर जांच पैनल का गठन डराकर चुप कराने की कोशिश: विपक्ष
- देश
- |
- 10 Sep, 2021
संसद के मानसून सत्र के अंतिम दिन राज्यसभा में हंगामे को लेकर जाँच कमेटी गठित करने के प्रस्ताव पर विपक्ष ने कहा है कि लगता है कि यह सांसदों को डराकर चुप कराने के लिए है।

कमेटी गठन का यह प्रस्ताव उस मामले में है जिसमें संसद के मानसून सत्र के अंतिम दिन राज्यसभा में हंगामा हुआ था और अमर्यादित व्यवहार की रिपोर्टें आई थी। यह घटना उस वक़्त हुई थी, जब जनरल इंश्योरेंस बिजनेस (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधयेक, 2021 पास किया जा रहा था। उस दौरान विपक्षी दलों के सांसद नारेबाज़ी कर रहे थे और उन्होंने कुछ कागज़ों को भी फाड़ दिया था। कुछ महिला सांसदों ने आरोप लगाया था कि राज्यसभा में उनके साथ पुरुष मार्शलों ने बदसलूकी की।
उस घटना के बाद विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि विधेयक के पारित होने के दौरान महिला सदस्यों सहित सांसदों को हटाने के लिए ऊपरी सदन में 'बाहरी' लोगों को लाया गया था। उन्होंने कहा था कि ये 'बाहरी' लोग 'संसद की सुरक्षा' में लगे मार्शल नहीं थे। विपक्ष ने कहा था कि सदन में जो हुआ था वह 'अभूतपूर्व' था।