2022 में, सांसद के काफिले पर उत्तर प्रदेश में हमला किया गया था जब वह मेरठ से दिल्ली जा रहे थे। बाल-बाल बचे ओवेसी ने बताया था कि उनकी गाड़ी पर चार राउंड गोलियां चलाई गईं। मामले के सिलसिले में दो युवकों - सचिन (25) और शुभम (28) को गिरफ्तार किया गया। बाद में जब दोनों जमानत पर बाहर आए तो दक्षिणपंथी संगठनों ने उनका सम्मान किया था।