आईएनएक्स मीडिया केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में 100 से ज़्यादा दिन तक तिहाड़ जेल में रहे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम रिहा हो गए हैं। बुधवार सुबह ही चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी। चिदंबरम को लेने के लिए जेल के बाहर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व उनके समर्थक पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता का जोरदार स्वागत किया।चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया केस में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उन्हें जमानत देने से इनकार करने के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फ़ैसले को रद्द कर उन्हें जमानत दे दी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनक्स मीडिया मामले में मनी लांड्रिंग के आरोप में चिदंबरम को गिरफ़्तार किया था।