क्या पहलगाम आतंकी हमले के मुख्य संदिग्ध पाकिस्तान की एलीट फोर्स से जुड़े हैं? हमले में एम4 कार्बाइन और एके-47 जैसे उन्नत हथियारों का इस्तेमाल क्या इशारा करता है? क्या यह बिना उम्दा ट्रेनिंग के संभव है? यही ये बड़ी वजहें हैं जिससे पहलगाम में हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों के पाक सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप से जुड़े होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।

भारतीय अधिकारी भी पहलगाम हमले में इस ऐंगल से पड़ताल कर रहे हैं। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई और लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ़ ने इसकी जिम्मेदारी ली। अब ख़बरें आ रही हैं कि हमले के मुख्य संदिग्ध पाकिस्तान की एक एलीट फोर्स से जुड़े हो सकते हैं। इस खुलासे ने जांच को एक नया मोड़ दे दिया है और इस बीच गृह मंत्रालय ने इस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए को सौंपने का फ़ैसला किया है।