प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कटरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को निशाना बनाकर न केवल मानवता और कश्मीरियत पर हमला किया, बल्कि भारत में दंगे भड़काने की साज़िश भी रची। पीएम ने पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी, जिसका मक़सद कश्मीर की अर्थव्यवस्था को कमजोर करना और देश में अशांति फैलाना था।
पाक ने पर्यटन को निशाना बनाया, भारत में दंगे भड़काने की थी साजिश: पीएम
- देश
- |
- 6 Jun, 2025

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले कर पाकिस्तान क्या साज़िश रच रहा था? जानिए, शुक्रवार को राज्य के दौरे पर पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर क्या आरोप लगाए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'पहलगाम में जो कुछ हुआ, वह पाकिस्तान की कायराना हरकत का उदाहरण है। इस हमले का उद्देश्य कश्मीर के मेहनतकश लोगों की रोजी-रोटी छीनना और भारत में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना था।' उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने इस हमले का क़रारा जवाब दिया और आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुटता दिखाई।
























