loader

भारतीय पायलट अभिनंदन पाकिस्तान से आज लौटेंगे अपने देश

पाकिस्तान शुक्रवार को भारती पायलट अभिनंदन वर्तमान को रिहा कर देगा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने यह घोषणा पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र में की। उन्होंने कहा कि तनाव कम करने की हमारी कोशिशों को हमारी कमज़ोरी न समझा जाए। 
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने ज़ोर देकर कहा कि पाकिस्तान नहीं चाहता है कि दोनों मुल्कों के बीच तनाव और बढे़, इसलिए हमने पहले भी बातचीत की पेशकश भारत से की है। तनाव कम करने की इस कोशिश के तहत ही हम भारतीय पायलट को रिहा कर रहे हैं। यह एक तरह का सद्भावना संदेश है और भारत को इसे सही परिप्रेक्ष्य में समझना चाहिए।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि तनाव ज़्यादा बढ़ा तो स्थिति हाथ से निकल सकती है, बेकाबू हालात हो सकते हैं, जो हम नहीं चाहते। लिहाज़ा, हम तनाव कम करने के लिए यह क़दम उठा रहे हैं। इमरान ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए उन्होंने बुधवार को भारतीय प्रधानमंत्री से टेलीफ़ोन पर बात करने की कोशिशकी थी, पर ऐसा नहीं हो सका।  
सम्बंधित खबरें
 लेकिन क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान इस पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आए। उन्होंने कहा कि कश्मीर में होने वाली हर घटना के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। इमरान ने कहा कि भारत को ख़ुद से सवाल करना चाहिए कि कश्मीर के युवक आत्मघाती हमले क्यों कर रहे हैं। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध समस्या का समाधान नहीं है और पाकिस्तान जंग नहीं चाहता, लेकिन यदि भारत कोई क़दम उठाएगा तो हमें जवाब देना होगा और उसके बाद कुछ भी हो सकता है। 
हालाँकि गुरुवार दिन में अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनल्ड ट्रंप ने इसके संकेत दिए थे कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो सकता है। ट्रंप ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान से कोई अच्छी ख़बर आ सकती है। हम (अमेरिका) ने बीच-बचाव की कोशिश की है और हम उन्हें (तनाव बढ़ाने से) रोकेंगे। उम्मीद है कि कोई समाधान निकलेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात वियतनाम की राजधानी हनोई में एक प्रेस कान्फ़्रेंस में कही, जहाँ वह उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन से बातचीत करने गए थे। ट्रंप के इस बयान के पहले अमेरिका ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान सीमा पर कार्रवाई बंद करें और सीधी बातचीत कर तनाव ख़त्म करें। 
देश से और खबरें
अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दिए अपने वायदे के मुताबिक़ आतंकवादियों को अपनी ज़मीन का इस्तेमाल न करने दे।
अभिनंदन को लेकर भारत ने कहा था कि गिरफ़्तार विंग कमांडर अभिनंदन के बदले में भारत किसी तरह का सौदा मंज़ूर नहीं करेगा। भारत ने कहा था कि यदि पाकिस्तान यह समझता है कि उसके हाथ कोई ट्रंप कार्ड लग गया है और दिल्ली को बातचीत के लिए मजबूर करेगा तो वह ग़लतफ़हमी का शिकार है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने कहा था कि हम विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के लिए तैयार है बशर्ते कि सीमा पर तनाव कम हो। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के हवाले से यह ख़बर आई थी। बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान स्थित उप उच्चायुक्त को बुला कर अभिनंदन के साथ हुए बुरे व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा था कि भारतीय पायलट को तुरन्त रिहा करे। अभिनंदन के साथ किसी तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
जिस समय अभिनंदन की रिहाई की घोषणा हुई, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान भवन में एक समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने अभिनंदन की रिहाई पर सीधे नाम लेकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इशारों में कहा: 

पहले पायलट प्रोजेक्ट करने की परंपरा है, फिर उसको स्केलेबल किया जाता है। अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया है। अभी रियल करना है। पहले तो प्रैक्टिस थी।


नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी का लोग एक यह भी अर्थ निकाल रहे हैं कि पुलवामा हमले को लेकर भारत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कड़ा रवैया बरक़रार रखेगा।  
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें