बीएसएफ ने चीनी हथियारों का यह फोटो जारी किया है।
बीएसएफ ने अपने बयान में कहा - 17/18 जनवरी 2023 की धुंधली रात में, गुरदासपुर में ऊंचा टकला गांव के बाहरी इलाके में तैनात बीएसएफ की एक पार्टी ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की भनभनाहट सुनी। त्वरित कार्रवाई में, बीएसएफ पार्टी ने दिशा की ओर फायरिंग की। बीएसएफ ने कहा- फायरिंग के दौरान बीएसएफ ने पास के इलाके में कुछ गिराए जाने की आवाज भी सुनी।