संसद के बाहर इंडिया गठबंधन के सांसदों का अडानी घूसकांड के खिलाफ प्रदर्शन
संसद परिसर में इंडिया के प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शामिल नहीं हुए।
अरबपति अडानी पर अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद, कांग्रेस ने कहा है कि वह उनके समूह से जुड़े विभिन्न "घोटालों" की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की अपनी मांग को "दोहराती" है। अमेरिका में अडानी समूह पर अभियोग लगने से विपक्षी दलों को बिजनेस समूह के लेनदेन की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग करने का नया मौका मिल गया है। जबकि सेबी ने जब अडानी के खिलाफ जांच की थी और क्लीन चिट दी थी तब से ही विपक्ष अडानी से जुड़े मुद्दे उठा रहा है।