दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा सेंध मामले में सागर शर्मा, मनोरंजन डी को और बाहर प्रदर्शन करने वाले नीलम आजाद और अमोल शिंदे को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी ललित मोहन झा ने पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया था। लेकिन पुलिस ने शनिवार को महेश कुमावत को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करके बताया कि महेश कुमावत को राजस्थान के नागौर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने विक्की शर्मा नामक आरोपी को गुड़गांव से गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस अब विक्की शर्मा को लेकर चुप हो गई है और साजिश के आरोप में 6 लोगों को शामिल बता रही है।