संसद में सागर शर्मा और मनोरंजन डी भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा का पास लेकर आए थे। सागर और मनोरंजन ने जब लोकसभा सदन के अंदर धुआं छोड़कर प्रदर्शन किया तो उनका पास भी वहां गिरा था, जिसे तमाम सांसदों ने देखा और पुलिस को सौंप दिया। घटना होते ही सभी को पता चल गया था कि पास भाजपा सांसद ने जारी किया था। दिल्ली पुलिस ने अभी तक पास जारी करने वाले प्रताप सिम्हा के खिलाफ कोई केस भी दर्ज नहीं किया है। संसद सुरक्षा मुद्दे पर सवाल उठाने वाले विपक्ष के 143 सांसद अभी तक दोनों सदनों से निलंबित हो चुके हैं लेकिन भाजपा सांसद से पुलिस पूछताछ की हिम्मत तक नहीं जुटा सकी है।