समान नागरिक संहिता को लेकर सोमवार को दिल्ली में कानून मंत्रालय की संसदीय समिति की बैठक हुई। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न दलों के सांसद शामिल हुए। 

इसमें लॉ कमीशन और भारत सरकार के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। बैठक में यूसीसी क्या है और कितना जरूरी है इसे लेकर चर्चा हुई। इसमें सांसदों ने अपने विचार और सुझाव रखे। उन्होंने इसपर कई सवाल भी पूछे।इस बैठक में बसपा सांसद मलूक नागर, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राऊत, कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा, भाजपा से लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल, भाजपा से राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी आदि शामिल हुए। समिति की बैठक में ड्रॉफ्ट बनाने वाले पैनल के 31 में से 17 सदस्य मौजूद थे।