loader

पवन खेड़ा का वो बयान...नेता लोग अपने गिरेबान में नहीं झांकते

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को आज गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। असम पुलिस के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई। बीजेपी शासित असम, यूपी, एमपी आदि में पवन खेड़ा के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के पिता के नाम का गलत उच्चारण करने पर ढेरों एफआईआर दर्ज की गई है। उसी आधार पर असम पुलिस ने यह कार्रवाई की है। लेकिन घटनाक्रम बता रहे हैं कि यह कार्रवाई दरअसल राजनीतिक शत्रुता की लड़ाई बन गई है। 

पवन खेड़ा के साथ हुई घटना के दूरगामी नतीजे अच्छे नहीं होंगे। कल को कोई और सरकार आई और उसने भी विवादित बयानों के आधार पर बीजेपी-संघ के नेताओं की गिरफ्तारियां की तो उसका अंत कहीं नहीं होगा। भारत के राजनीतिक इतिहास में इस तरह के राजनीतिक बयानों पर गिरफ्तारी की परंपरा नहीं रही है।
ताजा ख़बरें

क्या कहा था पवन खेड़ा ने

गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अन्य सीनियर नेताओं ने सोमवार को आरोप लगाया था कि पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र दामोदर दास मोदी के नाम का उच्चारण नरेंद्र गौतमदास मोदी किया था। हालांकि उसी समय अगली ही लाइन में खेड़ा ने फिर मोदी का सही नाम लिया। उन्होंने उसी समय अपने वहां बैठे कांग्रेस नेता से मोदी का सही नाम पूछा।  इस संबंध में जो वीडियो उसी दिन से वायरल है, उसमें भी इसे देखा जा सकता है। खेड़ा ने तब यह भी कहा था कि उनका मकसद पीएम मोदी की बेइज्जती करना नहीं है लेकिन मोदी और अडानी के रिश्तों पर आज जो सवाल हो रहे हैं, वो किसी से छिपे नहीं हैं।  

कांग्रेसी क्यों देते रहते हैं बयान

पवन खेड़ा से भी ज्यादा विवादित बयान कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर का था। मणिशंकर अय्यर ने 2017 में पीएम मोदी के लिए एक गलत शब्द का इस्तेमाल किया था। बाद में उन्होंने माफी मांगी और दिल्ली पुलिस ने उनके इस बयान पर उन्हें क्लीन चिट भी दी। मणिशंकर के उस बयान का बीजेपी ने काफी प्रचार किया था। वो इतना ज्यादा प्रचार था कि पीएम मोदी के संबंध में आज भी मणिशंकर के विवादित शब्द को याद किया जाता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की जुबान भी एक बार फिसली थी जब उन्होंने पीएम मोदी के लिए औकात जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था।

एमपी के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने मोदी की हत्या वाला बयान दिया था। पुलिस ने उन्हें दामोह में गिरफ्तार कर लिया था। ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को रावण बताया था। दिग्विजय सिंह भी मोदी की तुलना रावण से कर चुके हैं। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश पीएम मोदी को भस्मासुर बता चुके हैं। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद भी पीएम मोदी के लिए मणिशंकर अय्यर से भी घटिया शब्द बोल चुके हैं, जिसे यहां लिखा नहीं जा सकता। खुद राहुल गांधी पीएम मोदी के संबंध में चौकीदार चोर है जैसा बयान दे चुके हैं। इसी तरह प्रवक्ता राशिद अल्वी और आनंद शर्मा भी पीएम मोदी के लिए विवादित शब्दों का उल्लेख कर चुके हैं। बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं के इन बयानों को आधार बनाकर चुनाव के दौरान खूब भुनाया।

लेकिन पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने पर अभी तक सिर्फ पवन खेड़ा, राजा पटेरिया पर ही प्रत्यक्ष कार्रवाई हुई। लेकिन किसी नेता पर बीजेपी ने कार्रवाई की मांग नहीं की।

पप्पू किसने कहा

बीजेपी नेता भी गांधी परिवार और नेहरू की छवि खराब करने का कोई मौका नहीं चूकते। राहुल गांधी का कहना है कि उन्हें पप्पू साबित करने पर बीजेपी और केंद्र सरकार ने करोड़ रुपये बहा डाले। राहुल गांधी को पप्पू शब्द से नवाजने की शुरुआत बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने की थी। हालांकि जब संबित पात्रा को दूसरे सवालों पर कांग्रेस नेताओं ने काउंटर किया तो वो चुप हो गए लेकिन उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राहुल को बात-बात में पप्पू बोलना शुरू कर दिया। कांग्रेस के लिए राहुल गांधी की यह छवि महंगी पड़ी। 

Pawan Kheda: Congress-BJP past history of controversial statements - Satya Hindi

मोदी ने जो कहा, उसका क्या है

पीएम मोदी समय-समय पर गांधी परिवार और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के लिए लिए जिस शब्दावली का इस्तेमाल करते रहे हैं, वो भी विवाद का विषय रही है। प्रधानमंत्री बनने से पहले भी मोदी के बयान विवादास्पद रहे हैं। 

2004 में मोदी ने आडवाणी की भारत उदय यात्रा के दौरान अपने भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इटली की गुड़िया, जर्सी गाय और उनके बेटे राहुल गांधी को हाइब्रिड बछड़ा कहा था। इस पर विवाद हुआ तो आडवाणी सहित तमाम बड़े नेताओं के समझाने पर मोदी ने इस बयान पर माफी मांग ली।

मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं बने थे और यह 2013 की बात है। उस समय वो कांग्रेस नेताओं पर जबरदस्त हमले कर रहे थे। उनके निशाने पर उस समय कांग्रेस सांसद शशि थरूर आ गए थे। उसी दौरान शशि थरूर ने सुनंदा पुष्कर से विवाह किया था। मोदी ने 2013 की एक रैली में शब्द कहे थे - 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड। बाद में मोदी ने कई रैलियों में 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड जुमले का इस्तेमाल किया था। मोदी ने सुनंदा पुष्कर का नाम लिए बिना सवाल किया था कि उस महिला के खाते में 50 करोड़ रुपये कहां से आए थे। हालांकि मोदी ने इस कहानी का पूरा बैकग्राउंड जनता को नहीं बताया था। कुछ वर्षों बाद सुनंदा पुष्कर की मौत हो गई थी। जिसका केस अभी भी चल रहा है। दिल्ली पुलिस थरूर का बयान ले चुकी है।  

देश से और खबरें

नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो भी उनकी जबान फिसलती रही। 4 दिसंबर 2018 को जयपुर की रैली में उन्होंने अपने भाषण में हालांकि सोनिया गांधी का नाम नहीं लिया लेकिन उनके मुंह से ये शब्द निकला था - ये कांग्रेस की कौन सी विधवा थी, जिसके खाते में  रुपया जाता था।

Pawan Kheda: Congress-BJP past history of controversial statements - Satya Hindi

फरवरी 2018 में पीएम मोदी ने राज्यसभा में तत्कालीन सांसद रेणुका चौधरी की हंसी का मजाक बनाया था। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक मोदी ने कहा था - सभापति जी, रेणुका जी को कुछ न कहें, क्योंकि रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज मिला है। बता दें कि इस विवाद ने तूल पकड़ा था। क्योंकि रमायण सीरियल में रावण और शूर्पणखा की हंसी चर्चा में रही थी। इस मुद्दे पर तमाम ट्वीट्स बताते हैं कि रेणुका चौधरी पीएम मोदी के इस बयान से काफी आहत हुई थीं।

  

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें